logo

पीएचडी विभाग के मंत्री श्री ललित कुमार यादव जी के नीजी सहायक मोविन जी ने कहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की शान------

पीएचडी विभाग के मंत्री श्री ललित कुमार यादव जी के नीजी सहायक मोविन जी ने कहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की शान-----------

खबर -दरभंगा के मनीगाछी क्षेत्र से जहां विकास को लेकर पत्रकार जमील कमर ने जब पीएचडी मंत्री के निजी सहायक मों मोविन जी से विकास पर चर्चा किया तो उन्होंने ने बताया की नीतीश कुमार जी ने जो विकास का काम किया है।बह काबिले तारीफ है,। बीते कई वर्षों पहले जो हाल था। सरकारी स्कूलों का था । जहां बच्चे के माता पिता पढ़ने के लिए बोलते थे।तो बच्चे सिर्फ अपने अभिभावक को कहते थें।जब भी पढ़ें बह प्राइवेट स्कूल में ही पढ़ेंगे। मगर आज के समय में बच्चे सिर्फ सरकारी विद्यालय में ही पढ़ना चाहते हैं। क्योंकि आज सरकारी विद्यालयों में हर वह सुविधा है जो निजी स्कूल में रहते हैं। आज छात्रों को ग्रेजुएशन पुरा करने पर सरकार के द्वारा लगभग 75000 हजार की राशि दी जा रही है,। साइकिल योजना, पोशाक योजना, स्कॉलरशिप, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना देकर बेरोजगार युवा पांच लाख तक का ऋण दिया जाता है। ,इतना ही नहीं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दस लाख तक का ऋण दिया जा रहां है। मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर ,और महिला को कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। और ये सब नीतीश कुमार जी का ही देन है।और ऐसे हजारों योजनाएं हैं जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार की जनता को दे रहे हैं। और जनता भी काफी खुशी है। की बिहार राज्य के मुख्यमंत्री ईमानदार हैं। साथ ही पीएचडी मंत्री के निजी सहायक मोविन जी ने मंत्री श्री ललित कुमार यादव जी ही एक ऐसे मात्र मंत्री हैं। जिससे जनता काफी खुश है। और किसी भी जनता को किसी चीज की परेशानी होती है। तो वह सीधा उनसे मिलते हैं और अपनी परेशानी उनको सुनाते हैं ।और उनकी परेशानी सुनते ही तुरंत मंत्री श्री ललित कुमार यादव जी उनकी परेशानी को हल करते हैं, और यही कारण है कि जनता उन्हें 15 साल से भी ज्यादा से उनको अपना मत देकर जिता रही है, साथ ही मोविन जी ने कहा ललित कुमार यादव नारायणपुर गांव, जगदीशपुर गांव ,सभी क्षेत्रों में सड़क बनबाने का कार्य तेजी से करा रहे हैं,। साथ मंत्री के द्वारा द्वारा कई साल पहले सोलर लाइट हर पंचायत हर हर धार्मिक स्थल पर लगाए गए थे जिसमें से कुछ सोलर लाइट खराब भी हो गए थे। मंत्री जी ने सभी सोलर लाइट की रिपेयरिंग का काम भी करा दिया है। हां यही कार्यों से जनता मंत्री श्री ललित कुमार यादव से काफी खुश हैं।

1
14754 views
  
1 shares